The cases of corona virus continue to decline in most of the states of the country, but the rapidly increasing cases in some states remain a cause of concern for the whole country. After the fast-surfaced corona cases in Kerala, now the Karnataka government has made a seven-day quarantine necessary for the passengers coming from Kerala. The Karnataka government also passed an order in this regard on August 30.
देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है लेकिन कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ते मामले पूरे देश के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. केरल में तेजी से सामने आ रहे कोरोना मामलों के बाद अब कर्नाटक सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन का क्वारंटीन जरूरी कर दिया है. कर्नाटक सरकार ने 30 अगस्त को इस सबंध में आदेश भी पारित कर दिया.
#Coronavirus #Kerala #Karnataka